ऐसे में कैसे -2

ऐसे में कैसे -2
**********
दिन भर भटक कर लौटी चिडियाँ
जब शाम को
पनघट के उस पीपल पर
फुदक फुदक कर गाती है
तो ऐसे में
उन्हें चुप करने के लिए
अचानक धमाका करने
या पीपल पर पहरा बिठाने का
क्या अर्थ होता है ?
(श्री प्रेमशंकर रघुवंशी जी के कविता संग्रह ” तुम पूरी पृथ्वी हो कविता ” से उद्धृत )

You may also like...

Leave a Reply