लहूलुहान है नदी ! – नहीं रहने के बाद भी
लहूलुहान है नदी ! कविता संग्रह (Nahi Rahne Ke Baad Bhi) नहीं रहने के बाद भी रचनाकार– श्री प्रेमशंकर रघुवंशी. गटरों के तेज़ाब से आहत छाले पड़ी देह पर बेशररम की झाड़ियाँ उगाए लहूलुहान है नदी तटों में दम नहीं कि एड़ियाँ घिसने के पत्थर ही बचा लें बचा लें...