Contact
अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.
Office
डॉ. विनीता रघुवंशी, प्रताप कालोनी, इंदौर रोड, हरदा, मध्यप्रदेश – 461331.
Phone
+91 – 99266 01778
dr.vinita@premshankarraghuvanshi.in
Follow me
Send a message
“
भैया
पिता की टोपी पहने
करते रहे
चक्रवातों का सामना
ठीक वैसे ही
जैसे कि
करते रहे पिता
दादा की टोपी पहने
बहन माँ की साडी पहने
करती रही
षडयंत्रों का सामना
ठीक वैसे ही
जैसे कि
करती रही माँ
दादी की
साडी़ पहने
और मैं
सारे वस्त्र पहने
शरीर और आत्मा से
नाता जोडे़ बगैर
उछालता रहा चारों तरफ पत्थर ।